उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में ईंट भट्ठा मैनजर के घर चोरों ने धावा बोलकर लाखो के जेवर व नकदी पर किया हांथ साफ

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने एक ईट भट्ठा मैनेजर के घर धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के गहने पर हांथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार जब सुबह सोकर उठा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, पीड़ित परिवार की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

बंथरा पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट दस्ते को भी बुलाया। लेकिन पुलिस को  फिलवक्त कोई कामयाबी नहीं मिली। पहाड़पुर गांव निवासी सुजीत सिंह चौहान के मुताबिक उनके परिवारिक गिरजा सिंह एक ईंट भट्ठे में मैनेजर हैं। शुक्रवार की रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहा था।

इसी बीच देर रात पीछे के रास्ते से कुछ अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हो गए और कमरे का ताला काटकर उसमें रखे बक्से आदि उठा ले गए। चोरो ने इन बक्सों को घर से करीब दो सौ मीटर दूर एक खेत में ले जाकर खोला और वहां उनका ताला तोड़कर उसमें रखी करीब दस लाख रूपए कीमत के जेवर और साढ़े चार लाख की नगदी निकाली और बक्सों को खेतों में ही छोड़कर भाग गए। सुबह पुलिस की छानबीन के दौरान उक्त बक्से उसी खेत में खाली पड़े मिले।

*नेवाज खेड़ा गांव के मोड़ तक पहुंचा खोजी श्वान-*
चोरों का पता लगाने के लिए बुलाया गया डॉग स्कॉयड गिरजा के घर से उस क्षेत्र पहुंचा जहां खाली बक्से पाए गए थे और इसके बाद वह करीब 200 मीटर दूर निवासी खेड़ा गांव की मोड़ तक जाकर रुक गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर बक्से से माल निकालने के बाद नेवाज खेड़ा गांव के रास्ते से ही होकर भागे हैं।

*गिरजा ने बेटे की शादी के लिए रखी थी रकम-*
भट्ठा मैनेजर गिरजा के घर से जो नगदी चोरी हुई है उनके परिवारिक सुजीत सिंह के मुताबिक गिरजा ने वह रकम अपने बेटे अनुपम की शादी के खर्च के लिए जोड़कर रखी थी। घर में चोरी होने के बाद गिरजा और उनका परिवार काफी परेशान है।

Related Articles

Back to top button
Close