उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

प्रजापति समाज को अनवरत संघर्ष करने की है आवश्यकता: संतोष प्रजापति

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
सीतापुर। जागरूक प्रजापति महासभा’ की महमूदाबाद की कुम्हार पंचायत का आयोजन बाल विकास विद्या मंदिर आयोजित किया गया, जिसका आयोजन विधानसभा के अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने किया। समाज के प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व समाज के गणमान्य वरिष्ठ जनों को फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में ’जागरूक महासभा’ ’के संस्थापक अध्यक्ष’ एडवोकेट संतोष प्रजापति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ’संतोष प्रजापति’ ने कहा कि जब तक समाज आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत नहीं हो जाता तब तक भागीदारी की बात करना बेमानी साबित होगा। प्रजापति समाज को अनवरत संघर्ष करने की आवश्यकता है। जागरूक प्रजापति समाज समय-समय पर कुम्हार समाज की आवाज को राजधानी में बैठी सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा। साथ ही सरकार से 4 बिंदुओं पर समाज के उत्थान के लिए मांग भी करेगा। प्रजापति कुमार समाज को अनुसूचित जाति में दर्ज किया जाए। प्रजापति समाज के व्यक्तियों को ईट भट्टा बिना किसी लाइसेंस के निर्गत करने का आदेश पारित किया जाए।

प्रजापति समाज के बुजुर्ग व माटी कला से जुड़े हुए लोगों को पेंशन व्यवस्था देने का काम सरकार करें। तहसील के माध्यम से जो माटी कला से जुड़े लोगों को पट्टे के आवंटन के तरीके को और सरल करें, जिससे समाज के हाशिए पर बैठा कुमार समाज का आखरी व्यक्ति भी योजनाओं का लाभ ले सके। यदि सरकार प्रजापति समाज की मांगों पर ध्यान नहीं देगी। जागरूक प्रजापति समाज अनवरत आंदोलन घर खाली कर सरकार को मांगे मानने पर मजबूर कर देगा। इस अवसर पर रमेश प्रजापति ने कहा कि एक सूची समाज ही देश को नई दिशा देने का काम कर सकता। इस अवसर पर दिवाकर प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, छोटे लाल प्रजापति, सरोज प्रजापति, आरके प्रजापति, राकेश प्रजापति, शंकर लाल प्रजापति, कुमारी शिवि प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति, कपिल प्रजापति व सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close