कुमार चन्द्रबाबू मेलाधिकारी नामित, अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर आज होगी छठ पूजा

कुमार चन्द्रबाबू मेलाधिकारी नामित
सीतापुर। प्रत्येक वर्ष हरगंाव कस्बे में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को शांति व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एसडीएम न्यायिक सदर कुमार चन्द्रबाबू को मेलाधिकारी नामित किया गया है। अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी ने बताया कि हरगांव में प्रत्येक वर्ष कार्तिका पूर्णिमा का मेला होता है। जिसमें दूर दराज के दशनार्थी आते है। इस बार यह मेला सात नवम्बर से तीस नवम्बर तक चलेगा। इस मेले को सकुशल व शांति पूर्वक आयोजित कराने के लिए एसडीएम सदर न्यायिक कुमार चन्द्र बाबू को मेलाधिकारी नामित किया है। मेलाधिकारी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली, पानी, शांति अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएगें।
अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर आज होगी छठ पूजा
सीतापुर। आस्था के पर्व छठ पूजा के दूसरे दिन शनिवार को महिलाओं ने खरना की रस्म निभाई। आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मुख्य पूजन की शुरुआत होगी। इसके साथ ही सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारायण होगा। इन सबके बीच घरों में पूजा का उत्साह दिख रहा है। घरो में छठ मईया के मंगल गीत महिलाओं ने गाए। हर कोई छठ मईया की पूजा अर्चना में मुग्ध नजर आ रहा है। पर्व के दूसरे दिन शनिवार को महिलाओं ने खरना की रस्म निभाई। पूरे दिन निर्जला व्रत रहने के बाद शाम को छठ मईया को खीर पूड़ी का भोग लगाया। इसके बाद 36 घंटे का कठिन व्रत शुरु हो गया। मुख्य पूजा में तालाब व नदी के घट पर बेदी बनाए जाने का काम पूरा कर लिया गया। रविवार को विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की रौनक दिखाई देगी। पूजन को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ी। महिलाएं पूजन सामग्री खरीदती दिखाई दी।




