प्रेमसागर पांडेय बने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रत्याशी

तीन बार संभाल चुके हैं मंडल अध्यक्ष का दायित्व
सीतापुर। मंगलवार को होने जा रहे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व ने प्रेमसागर पांडेय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने पत्र जारी कर प्रेमसागर पांडेय को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने की जानकारी दी है।
बता दें कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पूर्व अध्यक्ष चंद्रभाल वर्मा के निधन के बाद रिक्त हो गया था। इसके 18 अक्टूबर को चुनाव होना तय हुआ हैै। जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी में शामिल 11 सदस्यों में से ही किसी एक को अध्यक्ष बनाया जाना था। इनमें से प्रेमसागर पांडेय का नाम तय किया गया है। जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि मछरेहटा ब्लॉक क्षेत्र के निवासी प्रेमसागर पांडेय पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। वह तीन बार मंडल अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल चुके हैं और वर्तमान में जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के सदस्य भी हैं।
पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद इनका चुनाव जीतना तय माना जा रहा है। प्रेमसागर पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, सांसद धौरहरा/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, मोहनलालगंज सांसद/केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, सुरेश राही, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य, सिधौली विधायक मनीष रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।




