खंड विकास अधिकारी ने मौदा गांव का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ! गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी सरोजनीनगर नीति श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत मौदा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सचिव ग्राम पंचायत, समूह की महिलायें एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी पिछले 08 माह से ग्राम पंचायत में नहीं आया है, ग्राम पंचायत में फैली हुई गंदगी एवं बजबजाती हुई नालियों को देखकर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सफाई कर्मी राम विलास को तत्काल प्रभाव से निलंम्बन कर दिया ।
ऑगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया जिसे सचिव ग्राम पंचायत को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।भीषण गर्मी को देखते हुये सचिव ग्राम पंचायत श्री रमेश कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया कि पेयजल सम्बन्धित किसी भी समस्या का निराकरण तत्काल कर दिया जायें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पेंशन सम्बन्धित आधार कार्ड फीडिंग हेतु पंचायत सहायक को दिशा निर्देश दिये गये एवं ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी अवगत कराया गया एवं कहा गया की पात्र लाभार्थी तुरन्त अपना आवेदन विकासखण्ड मुख्यालय पर जमा कर दें।




