उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

स्वामी प्रसाद की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, हजारों की संख्या में मौजूद जनता

विधानसभा मोहम्मदीं। लखीमपुर खीरी की 144 मोहम्मदी विधानसभा के पसगवां ब्लॉक क्षेत्र नेवादा गांव खेल के मैदान में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार किसान विरोधी है। जन विरोधी है, पिछड़ों -दलितों छोटे बड़े व्यापारियों का हक छीनने बाली है। 69000 शिक्षक भर्ती थी जिसमे 1900 पिछड़ों को नौकरी देने का वादा था लेकिन भाजपा सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा किया है ।

इस बार इस सरकार को अंबेडकर वादी, समाजवादी विचार धारा के लोग उखाड़ फेकेंगे श्री मौर्य ने कहा ये महागठबंधन तो बहुत दूर की बात है स्वामी प्रसाद मौर्य अकेले ही योगी सरकार को कुचल सकता है हालांकि इस बार अम्बेडकर वादी और समाजवादी के लोग एक साथ खड़े हैं हर वर्ग समाज का समर्थन सपा को मिल रहा।

योगी सरकार पर मौर्य ने परीक्षा में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा जो वादे भाजपा ने किये वो पूरे नहीं किये ये सरकार उद्योगपतियों पूंजी पतियों की सरकार है ।

जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मंच से गरजते नजर आए

जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गैस सिलेंडर फ्री में मोदी सरकार ने दिया लेकिन गैस दोगुने रेट में, बिजली में महंगाई लगातार बढ़ी, इसी बिजली का करंट देने के लिए अब जनता खड़ी है जिसके झटके से योगी बाबा जी जो गर्मी की बात करते हैं, उनकी खुद की गर्मी जनता शांत करेगी। उन्होंने कहा कि खीरी में किसानों को बीजेपी ने कुचलने का काम किया अब वही किसान मोहम्मदी में बीजेपी को कुचलेगी। खीरी में आठो सीटो पर सपा का कब्जा यही किसान और जनता करवाएगी।

महान दल के केशव दास ने कहा कि जो परिवार नहीं चला सकता वो देश क्या चलाएगा। महिलाओं की रसोई का हाल क्या जानेगा, गैस सिलेंडर तीन सौ से एक हजार मे मिल रहा कहा गोरखपुर में इन्ही के घर में आक्सीजन से बच्चों की मौते हुई मां बहने बिलखती रहीं, लेकिन योगी सरकार ने सभी को सिर्फ लाठियां ही दी विकास नहीं। इसके अलाबा जनवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह चौहान ने भी बीस हजार से अधिक की जनसभा को सम्बोधित किया ।

प्रदेश यूथ अध्यक्ष अली साहबाज ने बर्तमान विधायक का नाम लेते हुए बालू मिट्टी खनन में गरीबो दलितों का शोषण और महिला चीर हरण में संलिप्त बताया । जनसभा अपने निश्चित समय पर शुरू हो गई थी लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य सभा मे हेलीकाप्टर से दो घण्टे लेट 3 बजे पहुँचे । जिसके कारण लगातार भीड़ बढ़ती रही औऱ ग्रामीण स्तर पर हुई सभा मे दस हजार से भी अधिक भीड़ जमा हो गई । सड़क तक भीड़ जमा रही यातायात शुरुआत में तो सुचारू रूप से चलता रहा पसगवां कोतवाली प्रभारी अम्बर सिंह ने खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखी । लेकिन स्वामी प्रसाद के जाते ही जाम की स्तिथ बन गई काफी देर मशक्कत के बाद सड़क से जाम हट सकी ।

सभा मे कार्तिक तिवारी, जिला अध्यक्ष पी.जे.पी.पार्टी के आदेश कुमार गौतम, प्रदीप बाजपेई, एडवोकेट उमेश भार्गव, डॉक्टर जुबैर खां शारुख मंसूरी, सदस्य जिला पंचायत गुरुमुख सिंह बैशाली अली, रामकैलाश यादव, साजिया खातून, मोबीन खा, आदेश कुमार गौतम, क्रांति कुमार सिंह, श्रीक्रष्ण भार्गव, पंकज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

स्वामी प्रसाद की जनसभा में समाजवादी पार्टी को मोहम्मदी विधानसभा में चार अन्य पार्टियों का समर्थन मिल रहा।
1-जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह चौहान
2-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर

3-महान दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदास
4- पांलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि राजेश कुमार सिध्दार्थ।

इस बार विधानसभा चुनाव मे बड़ा ही जन संघर्ष का खेल नजर आ रहा है लखीमपुर खीरी जिले में एक ही दिन पर अलग अलग विधानसभाओं में योगी व भाजपा के कद्दावर नेता बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रहे हैं तो मोहम्मदी विधानसभा मे योगी की जनसभा हो रही तो वहीं सपा प्रत्याशी दाऊद अहमद के लिये स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा की भाजपा छोड़कर लोग लगातार सपा में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close