काकोरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों से ग्रामीणों में दहशत
चार माह से अतिरिक्त प्रभारी के भरोसे लखनऊ का एतिहासिक काकोरी थाना
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ।काकोरी में चोरों के मन मे पुलिस का कोई खौफ नही है।इसी के चलते चोर बेखौफ होकर दिन हो रात चोरी करने में नही डर रहे है।अभी एक हफ्ते पहले पान खेड़ा गांव में चोरों ने एक के बाद एक पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात सहित नकदी चोरी की थी।ताजा मामला कोतवाली काकोरी क्षेत्र के चौधरी खेड़ा मुजफ्फरनगर गांव का है जहाँ घर के बाहर बंधे बकरे को दिनदहाड़े चोरी कर चोर भाग गये।काकोरी पुलिस की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही है।चौधरी खेड़ा मुजफ्फरनगर निवासी रामबाबू पुत्र मदन ने बताया कि घर पर बाहर बंधे बकरे को लगभग दोपहर के 1:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोर बाइक से आए और घर के बाहर बंधे बकरे को गाड़ी पर लाद कर भाग गए और उनका कोई सुराग नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अब पुलिस सिर्फ थाने में बैठकर पुलिसिंग करती है जिससे क्षेत्र में चोर बदमाश निडर होकर लूट घसोट करते हुए बड़ी आसानी से भाग जा रहे है। पुलिस गस्त की लगातार पोल खुल रही है बीते सप्ताह घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र के मोहान रोड स्थित पान खेड़ा गाँव में चोरों ने रात के समय पांच घरों को अपना निशाना बनाया था।जिसमे किसान देशराज राजपूत के घर में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात सहित 28 हजार की नगदी पार कर दी थी।वही गांव के ही चार अन्य घरों से चोरों ने जेवरात समेत हजारों की नगदी पार कर मौके से फरार हो गए।
सुबह जब परिजन शो कर उठे और घर में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। गांव के ही अमर सिंह के यहां दरवाजे की कुंडी काटकर चोर अंदर घुस गए और बक्से में रखी सोने के बाला सोने की नथनी सहित चार सौ रुपये चोरी कर लिए।इसके अलावा पवन के घर से भी चोरों ने 1500 से 2000 की चांदी और 5 सौ रुपये नगदी चोरी कर लिए।इसके अलावा चोरों ने गांव के मुकेश व अनिकेत के घर पर धावा बोला। यहां चोरों को थोड़ी बहुत चांदी और 4500 पैंट की जेब में रखे रुपए हाथ लग गए लेकर मौके से भाग निकले।वही एक साथ पांच घरों में चोरी से ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव में पुलिस गश्त शुरू करवाए जाने की मांग की है थी।
बकरा चोरी के संबंध में इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि तहरीर नही मिली है जबकि पीड़ित ने बताया कि थाने में तहरीर देकर आया है।वही पानखेड़ा चोरी के संबंध में बताया था कि देशराज राजपूत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा। एक सप्ताह बीत जाने के बाद अब तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी वही कल दोपहर चौधरी खेड़ा गांव में दिन दहाड़े चोरों ने बकरा चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।