उत्तर प्रदेशलखनऊ
पसगवां कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर

रवि कुमार त्रिपाठी
- आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण किए बरामद
लखीमपुर खीरी। पंसगवा खीरी आज आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बर क्षेत्र के जंगल में दबिश दी। जहां आबकारी विभाग ने 6 भट्टी बरामद और 10 हजार किलोग्राम लहन व 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।
आबकारी विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में दबिश दी जा रही है कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। आखिर इसका कारण क्या है सूत्रों की माने तो मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है देश में अवैध शराब का सेवन करने से लगातार कई जाने जा चुकी है लेकिन चंद पैसों के चक्कर में यह धंधा करने वाले दिन दुगुनी और रात चौगुनी करने में लगे हैं आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक रुद्रकांत मिश्रा नीरज हरिश्चंद्र अज्जू सहित कई लोग मौजूद रहे।




