दबंग सैकड़ों वर्ष पुराने गलियारा मार्ग पर करवा रहा मकान का निर्माण

उन्नाव। सैकड़ों वर्ष पुराने गलियारा मार्ग पर प्रधान के कोटेदार पति की सह पर मकान का निर्माण करवा रहा है | ग्रामीणो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कार्रवाई की मांग की है |
दही थाना क्षेत्र में सोनिक गांव निवासी प्रभू गौतम पुत्र धरमदास ने घर के बगल से निकल रहे सैकड़ों वर्ष पुराने गलियारा मार्ग पर अवैध कब्जा कर प्रधान गीता सिंह के कोटेदार पति के इशारे पर निर्माण कर रहा है | जिसमें लेखपाल आशीष श्रीवास्तव भी धतराष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं | जिससे दबंग के हौसले बुलंद हैं |
सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है | अब देखना होगा कि राजस्व कर्मी अवैध रूप से चल रहे इस निर्माण को रोक कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं | य फिर प्रधान पति से मिलीभगत कर झूठी आख्या लगाकर मामले को रफा-दफा करते हैं |
पहले भी करवा चुका ट्रांसफार्मर की जगह पर निर्माण
दबंग में भी विद्युत ट्रांसफार्मर की भूमि पर मकान का निर्माण करवाया जा चुका है | इस कोई कार्रवाई विभाग ने नहीं की थी | जिसके परिणाम स्वरूप आज यह ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए तरह तरह के विद्युत कर्मियों पर दबाव बनाने का प्रयास करता रहता है | अब पुनः निर्माण एलटी लाइन के नीचे कर रहा है और जेई विजय पाल यादव सबकुछ जान कर अंजान बने हुए हैं |
 
					 
					



