उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सड़क किनारे खड़े माल वाहनों से चोरी व लूट करने वाले गैंग का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश

सड़क किनारे खड़े माल वाहनों से चोरी व लूट करने वाले गैंग का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल बरामद

आरोपियों के खिलाफ कई जनपदों में दर्ज हैं मुकदमे

राहुल तिवारी

लखनऊ। डीसीपी साउथ जोन की सर्विलांस सेल और बंथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे खड़े मालवाहक वाहनों में रखे समान को लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपी आसिफ,मेहताब उर्फ कलुआ,शिवशंकर शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक बंथरा आशीष मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों सड़क किनारे खड़े माल वाहनों से माल चोरी व लूट की कई वारदातें सामने आयीं थीं जिसको लेकर डीसीपी वेस्ट राहुल राज की सर्विलांस टीम व बंथरा पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से पड़ताल शुरू की। इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि गुरुवार को आरोपी आसिफ,मेहताब उर्फ कलुआ,शिवशंकर शुक्ला को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार कर उनके पास से 61 पेटी अडानी विलमार किंग्स ब्रांड मस्टर्ड ऑयल,दो पेटी हार्पिक टॉयलेट क्लीनर,दो पेटी कोलिन ग्लास एंड मल्टीसरफेरस क्लीनर समेत एक लाख दो हजार सात सौ रुपए की नकदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों पर प्रदेश के कई जनपदों में तमाम मुकदमे दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक बंथरा आशीष मिश्रा के अलावा हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल, उपनिरीक्षक आशीष बालियान व सर्विलांस टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button
Close