बच्चे ही देश का भविष्य हैं-आमिर अरफात

बच्चे ही देश का भविष्य हैं-आमिर अरफात
महमूदाबाद/सीतापुर। कुरान की शुरुवात ही इकरा से हुई है, जिसका मतलब होता है पढ़ो, लेकिन अफसोस इतने आधुनिक संसाधनों के बावजूद हम तालीम में काफी पीछे है। अच्छी तालीम ही हमारी तरक्की को नए आयाम देकर सफलता के मार्ग प्रशस्त करती है। यह बात बुशरा पब्लिक स्कूल इमलिया में नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को कक्षा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करते हुए महमूदाबाद नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर अरफात ने कही। उन्होंने कहा कि अभिभावक होने के नाते हम सभी का यह फर्ज है कि अपने पाल्यों को बेहतर तालीम दें। बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इनकी सफलता में ही आप सभी की सफलता निहित है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में ने नेशनल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर इरफान अहमद ने कहा कि शिक्षा वह चाभी है जो सफलता के द्वार खोलती है। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि ने नर्सरी में शाहनवाज , केजी में शैख उजैर कक्षा 1 में अलमीन, कक्षा 2 में इरम इरम फातिमा,, कक्षा 3 में मोहम्मद आदिल, कक्षा 4 में शायरा बानो, कक्षा 5 में सादिया बानो, कक्षा 6 में इलाफ फातिमा, कक्षा 7 में उम्मे अमन, एवम कक्षा 8 में एहतिशाम अहमद को प्रथम पुरुस्कार देने के साथ ही सेकंड एवम थर्ड प्राइज हेतु 70, बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के श्याम किशोर, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद नसीर, अफरोज खातून, श्वेता राव,तंजीम फातिमा, फरजाना, असना बानो सहित अन्य टीचर्स एवम विद्यार्थी मौजूद रहे।




