कोरोना से राजधानी के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर सलाउद्दीन शेख की मौत पर सरोजनीनगर प्रेस क्लब ने व्यक्त किया शोक

राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी से प्रकाशित हिंदी दैनिक जनसंदेश टाइम्स अखबार के चीफ क्राइम रिपोर्टर व वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख उर्फ बबलू के निधन पर सरोजनीनगर प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बताते चलें कि सलाउद्दीन शेख पिछले करीब 10 वर्षों से जनसंदेश टाइम्स अखबार में चीफ क्राइम रिपोर्टर के पद पर तैनात थे। वह इससे पहले राजधानी के कई अन्य दैनिक अखबारों में भी काम कर चुके हैं।
बीते दिनों उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को परिजनों ने राजधानी के राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां देर शाम उनकी हालत में कुछ हद तक सुधार भी हुआ, लेकिन सोमवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई और बिगड़ती ही चली गई। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।
पत्रकारिता जगत में बेबाक अंदाज रखने वाले सलाउद्दीन हमेशा के लिए गहरी चिर निद्रा में सो गए। यह खबर मिलने के बाद पुलिस अफसरों सहित राजधानी के सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके असामयिक निधन पर सरोजनीनगर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
संगठन के अध्यक्ष राजकिशोर पासी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजन पांडेय व डॉ. विश्राम प्रजापति, महामंत्री राकेश यादव, संगठन मंत्री प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, सचिव अनवर कुरेशी, राहुल तिवारी,मीडिया प्रभारी पवन तिवारी और सदस्य मुकेश रावत, राहुल तिवारी, अशोक द्विवेदी, मिथिलेश रावत, सुश्री गीता, पंकज प्रजापति, सरवर कुरेशी व रामबाबू सोनी सहित सभी पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत में अपूर्णनीय क्षति बताया। साथ ही नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार सलाउद्दीन शेख का बेबाक अंदाज कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।



