राजस्थानव्यापारसमग्र समाचार

सोना 154 रुपये मजबूत, चांदी 17 रुपये टूटी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 154 रुपये की तेजी के साथ 55,397 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 55,243 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि इस दौरान चांदी 17 रुपये गिरकर 69,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘ एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा क्योंकि सोमवार को नए साल की छुट्टी के कारण अधिकांश पश्चिमी बाजार बंद रहे। निवेशक एफओएमसी की बैठक के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार देर रात जारी किया जाएगा। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,824 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।’

Related Articles

Back to top button
Close