उत्तर प्रदेशलखनऊ

नाका में विवाहिता की संधिग्द परिस्थितियों में मौत

घर के अंदर फंदे से लटलता मिला शव, नगर निगम के आवास में अवैध तरीके से बिना आवंटन के रहता है जोन एक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पुत्र

  • मृतिका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखनऊ। नाका थाना इलाके में आने वाली नगर निगम चुंगी, चारबाग में स्थित मकान में एक महिला ने संधिग्द परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस प्रथम दृष्ट्या घटना को आत्महत्या मान रही है जबकि मृतिका के परिजन व आस पास के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाका के नगर निगम चुंगी के पास नगर निगम का आवास है जिसमे बिना आवंटन के नगर निगम के जोन एक मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मो साबिर का पुत्र अफजल अवैध तरीके से रहता है। बुधवार की सुबह उसकी पत्नी ईशप्रीत कौर इसी घर मे फांसी पर लटकी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार अफजल ने कुछ वर्ष पहले ईशप्रीत कौर से प्रेम विवाह किया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था, मंगलवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। अफजल कुछ समय पूर्व जेल भी जा चुका है। ईशप्रीत कौर की संधिग्द मौत की सूचना पर पहुंची नाका पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्रा ने बताया कि नाका थाना अंतर्गत बाबा होटल के निकट रहने वाली ईशप्रीत कौर पत्नी मोहम्मद अफ़ज़ल निवासी हाउस नंबर 3 , चारबाग़ ने आज तड़के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। इंस्पेक्टर नाका के मुताबिक युवती ने 3 वर्ष पूर्व अफ़ज़ल से प्रेम विवाह किया था। आज तड़के 21 वर्षिय युवती ईशप्रीत कौर ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं आस पास के लोग युवती की मौत को संधिग्द मान रहे है साथ ही मृतिका के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अफजल व उसके भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close