उचित दर विक्रेताओं ने आप सांसद का फूंका पुतला, शानदार आतिशबाजी का हुआ मुकाबला

उचित दर विक्रेताओं ने आप सांसद का फूंका पुतला
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित राजा कोठी पर उचित दर विक्रेताओं द्वारा कोटेदार संघ का गठन कर आप सांसद संजय सिंह का पुतला फूंका। रविवार ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई के तत्वधान में लहरपुर इकाई का गठन हुआ, जिसमें क्षेत्र के उचित दर विक्रेता शाहनवाज खां कोटेदार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अशोक सिंह प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने की, जिसमें प्रमुख रूप से विशाल रस्तोगी जिला महासचिव मौजूद रहे।
लहरपुर कोटेदार संघ का अध्यक्ष शाहनवाज खान को सर्वसम्मति से चुना गया, जिसके उपरांत कोटेदार संघ के द्वारा दिल्ली आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का जोरदार विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका गया। इस मौके पर अशोक रावत जिला उपाध्यक्ष, राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, हरिनाम भार्गव महा सचिव,राम कुमार यादव, नजमुद्दीन उर्फ दारा, रमेश मिश्रा, कौशल किशोर, इसहाक खां राज कुमार, सलमान,जमीरउद्दीन, नबी अहमद, वेद प्रकाश,श्याम लाल, उमेश कुमार, ललित मिश्रा, इमरान, कामिल, संदीप, शत्रोहन लाल सहित भारी संख्या कोटेदार मौजूद रहे।
शानदार आतिशबाजी का हुआ मुकाबला
बिसवां/सीतापुर। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह मेला एवं उर्स के मौके पर रविवार की रात मेला परिसर में शानदार आतिशबाजी का मुकाबला हुआ, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लहरपुर अनिल वर्मा, एडवोकेट अतीक खान एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने गागर के साथ मजार पर चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेश किए।
शानदार आतिशबाजी मुकाबले में आतिशबाज मोहम्मद कलीम कुर्सी, तसव्वर खमरिया मिल, पप्पू बड्डूपुर, अनवर अली बाबूपुर शामिल हुए। अतिथियों ने आतिशबाजी मुकाबले में शामिल होने वाले आतिशबाजों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान आतिशबाजी कनविनर शरीफुल हसन, मुबारक अली, हुस्न नबी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, मीडिया प्रभारी शावेज़ खान, डा0 अहमद अली अंसारी, अब्दुल जावेद खान, सैयद हुसैन कादरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।