सभी पेट्रोल पपों पर अकिंत करे यातायात के नियम

सीतापुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक मंे जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि डीजल, पेट्रोल पम्पों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों में से एक कैमरे का फोकस मेन रोड पर कराया जाए, जिससे रिटेल आउटलेट के सामने मेन रोड के आवागमन की भी कवरेज हो सके तथा समस्त डीजल/पेट्रोल पम्पों में सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियम व सड़क सुरक्षा नारे अंकित कराए जाएं, जिसके निर्देश प्रदान किए गए हैं। वाहन दुरूस्त सफर दुरूस्त वाहन के ब्रेक, स्टेयरिंग, टायर, हैड, बैक लाइट इत्यादि दुरूस्त रखें तथा यातायात नियम, मानें हरदम-यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, ये आपकी सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने समस्त डीजल, पेट्रोल पम्प धारक निर्देशित किया है कि डीएम के उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, अपने रिटेल आउटलेट पर एक कैमरे का फोकस मेन रोड पर कराते हुए एवं आउटलेट पर सुस्पष्ट व पठनीय सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियम व सड़क सुरक्षा नारे अंकित कराकर उनके फोटोग्राफ्स एक सप्ताह में इस कार्यालय को प्रेषित कराएं। निर्देश सार्वजनिक सुरक्षा एवं हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिये इनका सुचारू रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।




