उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

लखीमपुर-खीरी के एएसपी ने मोहम्मदी थाना परिषद का अर्धवार्षिक निरीक्षण किय

व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि—साफ-सफाई व जनसेवा को और बेहतर बनाने के निर्देश

 

 

गोपाल तिवारी

प्रभारी समग्र चेतना लखीमपुर खीरी

लखीमपुर-खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राय ने मोहम्मदी थाना परिषद में अर्धवार्षिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने असलहों की स्थिति, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर, लंबित मामलों, बैठक कक्ष, कार्यालय कक्षों, बैरक और टॉयलेट व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया।

एएसपी ने परिसर में साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही टॉयलेट व बैरक को नया बनवाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा ताकि पुलिसकर्मियों और आगंतुकों दोनों को बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने जनसुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिया कि आम लोगों के लिए सम्मानपूर्वक बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल सुविधा, तथा शिकायतकर्ताओं की बात धैर्यपूर्वक और संवेदनशील तरीके से सुनी जाए।

महिला सुरक्षा पर बल देते हुए उन्होंने महिला हेल्पडेस्क को और सशक्त बनाने, महिला-संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। करीब दो घंटे से अधिक चले निरीक्षण के बाद एएसपी ने मीडिया से कहा कि थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली फिलहाल संतोषजनक है और थाना परिषद का समग्र संचालन सकारात्मक दिशा में है।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का लक्ष्य “जनविश्वास—जनसुरक्षा” को मजबूत करना है और इसी दिशा में सुधारात्मक निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close