उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्बे में बदलाव की नयी इबारत लिखेगी सावधान यात्रा-आसिया कुरैशी

कस्बे में बदलाव की नयी इबारत लिखेगी सावधान यात्रा-आसिया कुरैशी
सीतापुर। खैराबाद में सैकड़ों महिलाओं ने कजियारा, पनवडिया, शेख सराय और शांति नगर में सावधान यात्रा सादिया खान, आशियां कुरैशी और शैजा बानो के नेतृत्व में निकाली। इस अवसर पर पनवडिया मे एक सभा को संबोधित करते हुए आसिया कुरैशी ने कहा कि खैराबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ रोजगार और सम्मान के लिए महिलाएं नयी इबारत लिखेगी। सावधान यात्रा जब शेख़ सरांय पहुंची तो मोहल्ले की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सादिया खान ने कहा कि महिलाओं की हकमारी बंद करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। सावधान यात्रा के शांति नगर मोहल्ला मे पहुँचने पर महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए शैजा बानो ने कहा कि सावधान यात्रा खैराबाद में महिलाओं के अधिकारो की हिफाजत के लिए निकाली जा रही है। इस यात्रा में सीमा, सबीना, नेहा, रजिया राजकली यादव, विनीत जायसवाल, गीता जायसवाल आदि ने हिस्सा लिया।

कालीन व्यापारी ने भाईचारे की अनोखी मिसाल कायम की
सीतापुर। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक नगर में आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। गुरुद्वारा हाल में नये कालीन बिछाने की आवश्यकता थी। होटल रंजीत के प्रोपराइटर सरदार चरन जीत सिंघ ने भदोही निवासी कालीन के निर्यातक अपने दोस्त नज़म अंसारी से बात की, जिन्होंने यह सेवा सहर्ष तथा निःशुल्क स्वीकार कर ली। 26 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अपने कर्मचारियों को कालीन के साथ सीतापुर भेज कर अपनी देखरेख में गुरुनानक नगर गुरुद्वारा हाल में कालीन बिछवाए। भाईचारे की यह अनूठी मिसाल है। बीबी रजिंदर पाल कौर अध्यक्ष प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरुनानक नगर ने भी उन्हें धन्यावाद दिया है। विशेष सहयोग सः प्रीत पाल सिंघ स्वीटी, स. दलबीर सिंघ, स. हरविंद्र सिंघ पिंकी तथा संगत का रहा।

Related Articles

Back to top button
Close