उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने युवक-युवतियां : रस्तोगी

स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने युवक-युवतियां : रस्तोगी

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित निसबड द्वारा दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर-लखनऊ। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक एसपी रस्तोगी ने कहा कि सरकार द्वारा दर्जनों कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित किये जा रहे है। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को चिहए कि वह इन कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले और स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने।

श्री रस्तोगी मंगलवार को सरेजनीगर के स्कूटर्स इण्डिया चौराहा के देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
निसबड की निदेशक डा0 पूनम सिन्हा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री रस्तोगी ने कहा कि केन्द्र एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत युवा वर्ग को निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यही नही इन योजनाओ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार दर्जनों ऋण योजनाए भी चला रही है। युवा वर्ग इन योजनाओ के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ ही अन्य बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार दे सकते है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों रोजगार-स्वरोजगार एवं बैंको से ऋण प्राप्त करने के लिए निसबड परियोजना रिपोर्ट तैयार करने सहित अन्य सहायता भी करता है।

Related Articles

Back to top button
Close