योगी जी यहां तो नौनिहालों की पढ़ने की जगह पर कब्जा कर बांधे जा रहे हैं जानवर

सरोजनीनगर विकासखंड के रामदासपुर गांव में बदहाल है सरकारी विद्यालय का हाल,
जिम्मेदार हैं मौन
राहुल तिवारी
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार जहां प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर बदल कर आदर्श विद्यालय बनाने का भरकस प्रयास कर रही है वहीं ग्रामीण अंचलों के सरकारी विद्यालयों की हालत बद से बदतर है। जबकि सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च कर रही है।
राजधानी के ही सरोजनीनगर विकासखंड में आलम यह है कि कहीं पर तो कुछ ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जानवर बांध रखे हैं और स्कूल परिसर पर भी कुछ ग्रामीणों का कब्जा भी काफी लंबे समय से जमा हुआ है साथ ही स्कूल के बाहर ना तो साफ सफाई है साथ ही बड़ी-बड़ी घास भी खड़ी है।सरोजिनी नगर विकासखंड के ग्रामसभा रामदासपुर का प्राथमिक विद्यालय जहां स्कूल के बाहर बड़ी-बड़ी घास खड़ी है साथ ही कुछ ग्रामीणों ने इस जगह को अपने कब्जे में कर लिया है और जानवर बांधने के साथ-साथ कंडे आदि पाथने की भी व्यवस्था कर रखी है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इससे कोई भी सरोकार नहीं है।
शायद इन अधिकारियों को इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे देखे की सरोजनी नगर के गांव में बने इन प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति आखिर कैसी है? शायद अधिकारी भी जमीनी हकीकत जानने के बजाय एसी रूम से निकल कर बाहर नहीं आना चाहते हैं। रामदास पुर का यह विद्यालय काफी पुराना है और स्कूल प्रांगण के बाहर ना तो साफ सफाई है इसके साथ ही लोग यहां पर जानवर तक बांधने लगे हैं यह तो एक महज नजीर है सरोजनी नगर के तमाम विद्यालय ऐसे हैं जिनकी स्थिति बद् से बद्दतर है।




