किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

कीटों के प्रकोप से बर्बाद हो रही गन्ना की फसलें
हरगांव/सीतापुर। चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड के अधिशासी उपाध्यक्ष(गन्ना)शरद सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम बरोसा, परसेहरा शरीफपुर, सुंसी, बरतेर, गुरधपा, पिपराघूरी, भटपुरवा, रीछिन, सरैंया आदि दर्जनों गांवों में जाकर गन्ने के खेत देखकर कृषकों से कहा कि गत वर्ष इस कीट के प्रकोप ने पश्चिमी उतर प्रदेश में गन्ने के खेतों मे तबाही मचा दी थी। इस वर्ष ये कीट अपने जनपद के गन्ने के खेतों में अत्यधिक मात्रा में दिखाई दे रहा है।
इस वर्ष वर्षा न होने से तापमान ज्यादा होने से इस कीट का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे ये प्रतीत होता है कि अगर आज किसान न जागे तो ये भुन्डा कीट (चोटी बेधक) महामारी का रुप ले लेगा। उन्होंने कहा कि इस कीट का इस समय इतना अधिक दिखाई देना चिंता का विषय है। उन्होँने बताया कि चीनी मिल द्वारा उक्त कीट की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही किसानों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने खेतों मे यदि सम्भव हो तो कोई बल्ब आदि रात्रि मे जला कर किसी तसले मे पानी भर कर रख दें ऐसा करने से इस कीट की तितली रात्रि में प्रकाश की तरफ आकर्षित होती है एवं तसले में भरे पानी मे गिर कर मर जायेगी। किसानों को जागरूक करने के लिए मिल द्वारा गन्ना विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर कृषकों से सम्पर्क कर,पम्पलेट व एनाउंसमेंट द्वारा उन्हें जागरूक किया जा रहा है।




