उत्तर प्रदेशलखनऊ

कार्यशालाएं शिक्षा की गुणवत्ताएं एवं मजबूत आधार बनतीं है-नीमल सिंह

नई शिक्षा नीति को लेकर एलपीएस में कार्यशाला हुई आयोजित
सीतापुर। शहर के नवीन चौक पर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नई शिक्षा नीति को लेकर उस पर आधारित पाठ्यक्रम को लागू करने एवं छात्रों के जीवन कौशल के विकास पर समावेश पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सीबीएससी विद्यालयों की शिक्षकों ने प्रतिभा की है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हेमा कला कोटी तथा पूनम गौतम रही दोनों वक्ताओं ने विभिन्न माध्यमों के द्वारा कार्यशाला को रुचिकर व प्रभावी बनाया रोल प्ले स्टोरी टेलिंग आदि के द्वारा जीवन कौशल रचनात्मक प्रतिभा प्रभावी संचार आदि के विकास को आधार बनाकर कार्यशाला का संचालन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने मुख्य वक्ताओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक गणों का अभिनंदन किया भविष्य में ऐसी कार्यशाला का आयोजन है। शिक्षा की गुणवत्ता एवं मजबूत आधार प्रदान करेगा। इसी विचार के साथ प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। नई शिक्षा नीति को पूरी तरीके से लागू करने के लिए ऐसी कार्यशाला में अत्यंत उपयोगी है। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक गण इस विचारधारा से सहमत दिखाई दिए तथा सभी ने इस नई शिक्षा नीति पर आधारित कार्यशाला के आयोजन की भरपूर सराहना की।

Related Articles

Back to top button
Close