आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरखेलब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेताराज्यलखनऊसमग्र समाचार

महिला ने लगाया चौकी इंचार्ज व सिपाही पर मारपीट का आरोप

बिसवां/सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने चौकी इंचार्ज व सिपाही पर बेवजह मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है। पीड़ित युगल दंपत्ति दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित रेखा पत्नी सियाराम उम्र 30 वर्ष निवासी टेड़वा कला थाना बिसवां जनपद की निवासिनी है। 19जून की शाम अपने दरवाजे पर मौजूद थे। किसी प्रकरण में चौकी इंचार्ज साण्डा दिलीप सिंह व सिपाही समरजीत सिंह गांव में आए थे।

इससे काफी भीड़ लग गई तभी सिपाही ने अपने दरवाजे पर खड़े सियाराम से जाने को कहा तब सियाराम ने कहा कि हम कहां जाएं साहब हमारा तो घर ही यही है। इस पर चौकी इंचार्ज व सिपाही आग बबूला हो गया और सिया राम को मारने लगे। जब पत्नी बीच में आई तो दोनों ने मिलकर पत्नी को भी खूब जमकर मारा इतने से भी दिल नहीं भरा तो 4 साल के भतीजे को लात मारी। इससे उसके सर में गंभीर चोट लग गई। इस पुलिसिया उत्पीड़न से गांव में काफी दहशत है।

वही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई। जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया। परंतु क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप के मातहतों के द्वारा पीड़िता से बहला-फुसलाकर पुलिस पर कार्रवाई का आश्वासन देकर समझौते पर अंगूठा व हस्ताक्षर करवा लिया गया। दोषियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही होते न देख दंपति ने पुलिस अधीक्षक को शपथ पत्र देते हुए न्याय की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Close