व्यापार मण्डल और पुलिस की संगोष्ठी में एसीपी ने किया समस्याओं का निदान दिया सुझाव

अमौसी नहर पुलिस चौकी को गौरी में स्थानान्तरित की माँग पर दिया आश्वासन
समग्र चेतना / अर्जुन सिंह
सरोजनीनगर । शनिवार को कोतवाली सरोजनीनगर में क्षेत्रीय व्यापारियों एवं पुलिस के मध्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया । रजनीश वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर की अध्यक्षता में जहाँ प्रभारी निरीक्षक राज देव राम प्रजापति की उपस्थित बनी रही । वहीं उ०प्र० क्रान्ति उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारीगणों ने भी भारी संख्या में प्रतिभाग किया।
उक्त गोष्ठी में व्यापारियों ने सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु छठपूजा स्थल गौरी के समीप, अमौसी नहर पर बनी पुलिस चौकी को स्थानान्तिरत कर स्थापित करने की प्रमुखता से माँग उठाई । जबकि उक्त पुलिस चौकी बनने से हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज व लाँ कालेज के नजदीक होने से अधिक उपयोगी सिद्ध होगी । एसीपी ने जहाँ व्यापारियों की माँग पर आश्वासन देकर, स्वयं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर के साथ मौका मुआयना कर सर्वेक्षण किया ।
वहीं अपने कार्यकाल के कई अनुभवों को साझा करके, व्यापारियों की सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यापारियों की किसी भी समस्या का समाधान यदि थानास्तर पर न हो पा रहा हो तो निःसंकोच मुझसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जहाँ दुकानों पर कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड से सत्यापन कराने, सर्राफा दुकानों में रात्रि पहर में गार्ड नियुक्त करने व सी. सी कैमरे लगवाने से फायदे के कई उदाहरण दिये, उक्त विचारों का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया ।
दुकानदारों से मुख्य मार्ग व नाले पर बोर्ड / दुकान का सामान न लगाने के लिए भी जागरूक करने के साथ ही दुकान के सामने रोड़ पर अनाधिकृत पार्किगं के लिए भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।



