उत्तर प्रदेशलखनऊ
कैंडल जलाकर CDS विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

उन्नाव। भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत समेत सभी सैन्य बल अधिकारियो की मौत पर ब्लॉक के कर्मचारियों व अधिकारियो ने कैडल जलाकर शोक समाधान दिवस मनाया l
शुक्रवार को बिछिया ब्लॉक परिसर मे शहीद स्मृति के पास सीडीएस विपिन रावत की चित्र पर शहीद सेना नायक व सैन्य अफसरों की सहादत पर बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने विपिन रावत के चित्र पर मालार्यपन कर कैंडल जलाया। साथ ही मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाने के उपरांत 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
इस दौरान शशिकांत अवस्थी, आनन्द दीक्षित,रूपेश श्रीवास्तव,लिपिक रामकुमार, विनीत तिवारी,अजय श्रीवास्तव,दीपक त्रिवेदी, पुरवा थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह,सीडीपीओ साजिद अंसारी, सीएचसी अधीक्षक आरपी सचान व धीरेश निगम सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।




