जनरल विपिन रावत के निधन पर सरोजनी नगर बार एसोसिएशन ने जताया शोक

राहुल तिवारी
लखनऊ । राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर बार एसोसिएशन ने सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य जवानों के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी। सरोजनी नगर बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व सचिव अविनाश कुमार ओझा एडवोकेट ने समस्त अधिवक्ताओं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप, सिंह संजय तिवारी उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष बीपी त्रिपाठी, रामप्रकाश, समर सिंह, अवनीश दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, प्रेम शंकर यादव, विवेक कुमार सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, शैलेंद्र यादव, रोहित कुमार सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, अनिल कनौजिया, आनंद प्रताप सिंह, असीश प्रताप सिंह, एसएन यादव, की उपस्थिति में प्रार्थना किया कि ईश्वर सभी दिवंगतों को अपने चरणों में स्थान दें ।
अपने शोक संदेश में अध्यक्ष राजेश सिंह व सचिव अविनाश कुमार ओझा ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत सच्चे देशभक्त थे उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है अपनी शोक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों से सम्बद्ध करता हूं ।




