विंध्याचल धाम में इस बार भी बिंदेश्वरी परिवार ने किया 15 दिवसीय विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

विंध्याचल धाम में इस बार भी बिंदेश्वरी परिवार ने किया 15 दिवसीय विशाल भंडारे का भव्य आयोजन
लखनऊ से पहुंचे भक्तों ने भी माता के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
माता के दरबार आने वाले भक्तों के लिए बिंदेश्वरी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है विंध्यवासिनी सेवा आश्रम
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि के प्रथम दिन से लगातार 15 दिवसीय विशाल भंडारे का भव्य आयोजन लखनऊ के बिंदेश्वरी परिवार द्वारा किया गया। 15 दिवसीय इस दिव्य व भव्य भंडारे में लाखों की संख्या में विन्ध्याचल धाम आए भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया।
मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश बिंदेश्वरी ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन से पूर्णमासी तक हमेशा नवरात्रों में लगातार यहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कार्यक्रम में गुरूवार को लखनऊ के बंथरा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु विध्यांचल धाम पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बिन्धेश्वरी परिवार के मुखिया एवं मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी एवं राजेंद्र प्रसाद शुक्ला उमाशंकर शुक्ल परिवार सहित सभी कन्याओं के कन्या पूजन के साथ भंडारे की शुरुआत की।
विंध्यवासिनी मां की कृपा से विंधेश्वरी परिवार लगातार 35 वर्षों से विन्ध्याचल धाम में शारदीय नवरात्रि व बसंती नवरात्र को 15 दिवसीय भंडारे का आयोजन करता है। विंधेश्वरी परिवार की यह इच्छा हैं कि मां की कृपा से इस भंडारे को लगातार साल भर चलाने की उन्हें शक्ति मिले। विंधेश्वरी परिवार लगातार विंध्याचल धाम में आने वाले भक्तों से गुजारिश करते रहते हैं की विंध्याचल धाम आने पर विशेष कर लखनऊ वासियों से कि जब भी विंधेश्वरी धाम आए तो विंध्यवासिनी सेवा आश्रम में निवास करें यह मां विध्यवासनी के भक्तों के लिए ही संचालित है।




