गांव चौपाल का हुआ आयोजन शिकायतों का हुआ निस्तारण
ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव सहित तमाम कर्मचारी मौके पर रहे मौजूद

http://samagracavसमग्र चेतना हिंदी साप्ताहिक अखबार एवं बेब पोर्टल “
गोपाल तिवारी जिला संवाददाता खीरी
मोहम्मदी खीरी – ब्लॉक मोहम्मदी में मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन विकासखंड अधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में गांव चौपाल का लगातार आयोजन हो रहा है ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहादुर नगर में ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव की अध्यक्षता में गांव चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं कृषि विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही मौके पर पंचायत विभाग की दो शिकायत प्राप्त हुई दोनों शिकायतें परिवार रजिस्टर नकल से संबंधित थी जनता तुरंत निस्तारण ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कर दिया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित दर्जनों शिकायतें अधिकारियों को मिली जिसमें कई किसानों की ईकेवाईसी और किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं था जिनको तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया गांव चौपाल लगने के बाद ग्राम वासियों ने अधिकारियों के काफी सराहना के और मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया कि इस तरीके के गांव चौपाल का आयोजन लगातार होता रहे जिससे ग्राम वासियों को कोई दिक्कत न हो इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र राठौर , ग्राम विकास अधिकारी , राजस्व निरीक्षक की टीम , कृषि विभाग की टीम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।।
#KHERI #DMKHERI #CDOKHERI #DPROKHERI #MYYOGIADTYANATH #KPMOURYA #UP



