उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर भगदड़

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाट पर भारी भीड़ उमड़ने के कारण आज तड़के सुबह 3 बजे भगदड़ मच गई। इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। प्रशासन ने घायलों को तत्काल केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। हालांकि अभी तक किसी की भी मौत का अधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन विभिन्न चैनलों पर चल रही खबरों और सूत्रों की माने तो कई लोगों की हताहत होने की आशंका है। 

अमृत स्नान अस्थायी रूप से रोका गया

घटना के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने अमृत स्नान को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि अमृत स्नान को लेकर प्रशासन से बातचीत जारी है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को पुनः मजबूत किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो

इस बीच, सोशल मीडिया पर महाकुंभ में भगदड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से कुछ वीडियो पुराने हैं और वर्तमान घटना से संबंधित नहीं हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है।

सुरक्षा व्यवस्था होगी और कड़ी

प्रशासन ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए नई रणनीतियां अपनाई जा रही हैं। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन सभी संभावित उपाय कर रहा है ताकि महाकुंभ का यह पावन पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

सीएम योगी ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में भारी भीड़ है, और इस समय 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं, जबकि 3 करोड़ लोग वापस लौट रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि अफवाहों पर विश्वास न करें। सीएम योगी ने बताया कि ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम की ओर जाने और बैरिकेड फांदने के कारण यह घटना हुई। कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर हैं, लेकिन सभी का इलाज चल रहा है। मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू होते ही भीड़ बढ़ी थी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रातःकाल से ही हालचाल लिया है। गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी फोन से जानकारी ली है। प्रयागराज में सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और अब हालात सामान्य हैं। अखाड़ा परिषद से बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जब श्रद्धालु स्नान कर लेंगे और जनसंख्या दबाव कम होगा, तब अखाड़े भी स्नान करेंगे।

 

समग्र चेतना की अपील है कि श्रद्धालु जहां भी हैं वहीं स्नान कर लें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Related Articles

Back to top button
Close