उत्तर प्रदेश

युवती के अपहरण की कोशिश का आरोप, नाबालिग युवती को भगा ले जाने पर पीड़ित ने दी तहरीर

युवती के अपहरण की कोशिश का आरोप
गांव वालों के दौड़ाने पर अपहरणकर्ताओं ने किया फायर
सकरन/सीतापुर। थाना क्षेत्र के महतीनपुरवा में बीती रात लगभग 11बजे एक युवती के अपहरण की कोशिश गांव वालों की सक्रियता के कारण नाकाम हो गई। बताते चलें कि थाना क्षेत्र सकरन के गडरिन पुरवा निवासी एक युवती ने आठ वर्ष पूर्व महतीन पुरवा निवासी गैर जातीय पंकज यादव के साथ प्रेम विवाह किया था और उसी के साथ रहती थी। बीता रात युवती के चाचा मोती लाल, गोबरे एवं रमपुरवा निवासी दिनेश ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ युवती को उठा ले जाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर गांव वालों ने अपहरणकर्ताओं को दौड़ा लिया। जिससे अपहरण की घटना टल गई। गांव वालों के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने फायर भी किया। दोनों पक्ष अपने अपने दावों के साथ सकरन थाने पहुंचे। पुलिस जांच करके कार्रवाई करने की बात कह रही है।

नाबालिग युवती को भगा ले जाने पर पीड़ित ने दी तहरीर
रेउसा/सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र का निवासी एक ग्रामीण के स्थानीय थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बृहस्पतिवार की रात्रि के किसी पहर में एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति द्वारा आशनाई के चलते नाबालिग युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ग्रामीण के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार पूर्व में थानगांव थाने पर तैनात मुजफ्फरनगर निवासी अशोक नाम के एक सिपाही सहित चार अन्य लोगों के भी नाम शामिल है। आरोप है कि उक्त सभी आरोपियों की सह पर कुछ समय पूर्व भी इसी नाबालिग युवती को भगा ले गए थे। जिसके बाद कार्यवाही के लिए थानगांव थाने पर तहरीर दी गई थी। किन्तु मुख्य आरोपी के मित्र इसी सिपाही ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने दिया था। जिसके चलते बुलंद हौसलों के आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा बृहस्पतिवार की रात्रि को उसी घटना की पुनरावृत्ति कर दी गई। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में लग गई है। घटना के आरोपी और प्रत्यारोपी दोनों पक्ष थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजपुर क्योटाना के निवासी होना बताया है।

Related Articles

Back to top button
Close