उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सीतापुर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित युवा महोत्सव का आयोजन आनंदी देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया गया। युवा महोत्सव का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्र कला, फोटोग्राफी, भाषण, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता, कविता लेखन आदि युवा उत्सव में सभी विजेता प्रतिभागियों को केन्द्र द्वारा नगर पुरस्कार, स्मृतिचिन्ह, प्रमाण-पत्र दिया गया।

युवा उत्सव का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा के लिए अवसर प्रदान करना जिसके अंर्तगत जनपद से उन्हे राज्य स्तर तक प्रतिभाग सुनिश्चित करना है। युवा उत्सव में सभी प्रतियोगिताएं आनंदी देवी विद्या मंदिर में ही सम्पन्न हुई तथा सभी का परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया गया। युवा उत्सव के समापन सत्र में जनपद के सांसद राजेश वर्मा की उपस्थित रही। सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक ऊजा मिलती है। सांसद द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close