लखनऊ
हरौनी: यूनियन बैंक की शाखा में मनाया गया 40वां स्थापना दिवस

राहुल तिवारी
लखनऊ! हरौनी कस्बे में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा की 40 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। वर्षगांठ में एजीएम एसके शुक्ला ने पहुंचकर केक काटते हुए उपस्थित सभी शाखा के अधिकारियों के साथ आए हुए तमाम ग्राहकों व अतिथियों के साथ मनाया।
सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। बताते चलें कि यूनियन बैंक की यह शाखा उस समय क्षेत्र में खोली गई थी जब दूर-दूर तक बैंकिंग सुविधाओं से जनता का कोई लेना देना नहीं था।शाखा खुलने के बाद क्षेत्र की लिए यह बड़ी उपलब्धि थी समारोह में बैंक प्रबंधक विवेक कृष्णा के साथ समस्त स्टाफ एवं शाखा के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार सिंह एवं तमाम क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।


