ट्रक की टक्कर से घायल छात्रा की मौत, अनियंत्रित कार पेंड़ से टकरायी, शिक्षिकाओं सहित चालक घायल

ट्रक की टक्कर से घायल छात्रा की मौत
बिसवां/सीतापुर। थाना कोतवाली अन्तर्गत गत मंगलवार को स्कूल से वापस घर जा रही छात्रा को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। पहले उसे बिसवां सीएचसी ले जाया गया था, जहां से हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन उसे इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लखनऊ लिए गये जहां उपचार के दौरान बिस्तर पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। बिसवां थाना क्षेत्र के पचुरखी गांव निवासी विक्रम वर्मा की लगभग पन्द्रह वर्षीय पुत्री अमीषा वर्मा बिसवां कस्बा स्थित बिसवां सिटी माण्टेसरी हाई स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी।
रोज की तरह मंगलवार को साइकिल से वह स्कूल आयी थी। छुट्टी के बाद दोपहर लगभग एक बजे वह साइकिल पकड़ कर पैदल वापस घर जा रही थी। जब वह बिसवां-रेउसा रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने पहुंची। इसी बीच गिट्टी उतार कर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक संख्या यूपी 41 टी 6680 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी और ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया था। राहगीरों ने पुलिस व विद्यालय प्रबंधन की सहायता से उसे बिसवां सीएचसी पहुंचाया था। हालत की गम्भीरता को देखते हुए परिजन उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गये जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता विक्रम वर्मा ने बिसवां कोतवाली में ट्रक संख्या यूपी 41 टी 6680 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा।
अनियंत्रित कार पेंड़ से टकरायी, शिक्षिकाओं सहित चालक घायल
सीतापुर। जनपद में महिला शिक्षकों को लेकर जा रही कार पेड़ से टकरा गई। इसमें 6 महिला शिक्षक और चालक घायल हो गया। सभी महिला शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के बाद घर जा रही थीं, वहां से उन्हें मतदान करने जाना था। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके की है। यहां कार चालक की लापरवाही के चलते हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक शहर की निवासी महिला शिक्षक पिसरवा इलाके में बने ब्स्थ्ड इंटर कॉलेज में शिक्षण कार्य सम्पन्न कराने के बाद स्कूल से वापस घर जा रहे थे। यहां से उन्हें मतदान के लिए जाना था।
इसी दौरान वापस आते समय अचानक कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। चालक सहित 6 महिला शिक्षक घायल हुई हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल पूजा शर्मा, ऋचा शर्मा, रानी अवस्थी, मोनिका, सीमा और चालक अखिलेश शामिल हैं। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सभी घायलों का सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।




