आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशखेललखनऊ

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, रातों-रात कटवा लिए खेत में लगे प्रतिबंधित पेंड़

सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। ज्ञातव्य है कि शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन के द्वारा शिक्षकों को दिए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि वह प्रशिक्षण में बताई गई गतिविधियों ,शिक्षण विधियों आदि का प्रयोग कक्षा शिक्षण में सुचारू रूप से अवश्य करें ,तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता होगी, क्योंकि निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए शिक्षा से संबंधित सभी घटकों को सकारात्मक गति देते हुए समय से लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण में समूह चर्चा एवं शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को प्रभावी बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में प्रथम एजुकेशन संस्था के टीम लीडर भूप सिंह और राजकुमार मौर्य ने भी अपने सुझाव और जानकारियां प्रस्तुत की।

रातों-रात कटवा लिए खेत में लगे प्रतिबंधित पेंड़
रेउसा/सीतापुर। वन क्षेत्र बिसवां अन्तर्गत ग्राम सभा परसिया के बाद शनिवार की रात्रि ग्राम सभा राजपुर क्योटाना में किसान गफ्फार ने वर्तमान समय में चल रही कृषि बुवाई व अन्य घरेलू जरूरतें पूरी करने के लिए खेत में लगे 22 पेड़ शीशम व एक एक आम जामुन के पेड़ को ठेकेदारों से बेंच दिया था। उन सभी दोनों दर्जनों प्रतिबंधित पेड़ों को बेखौफ ठेकेदारों ने सम्बंधित एवं क्षेत्रीय जिम्मेदारों से मिल जुल कर शनिवार की रात्रि अवैध रूप से सभी प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा कर रातों रात मौके से लकड़ी भी उठवा लिए। साथ ही जेसीबी की मदद से रात में ही जड़ें खुदवाने का भी काम किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी किसान गफ्फार ने कुछ दिनों पूर्व खेत में लगे पेड़ों को बेंच दिया था। खरीददारों ने सभी प्रतिबंधित पेड़ों को बिना परमिट के ही रातों रात काटान करने के साथ ही जे सी बी चलवा दिया यह वन विभाग को मोटी चपत लगाने का नया और नायाब तरीका अपनाया गया है। जिससे वन विभाग को लाखों की चपत लगाने में लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद हैं। इस बावत रेंजर बिसवां कलाम अहमद सिद्दीकी ने बताया क्षेत्रीय गार्ड सियाराम को मौके पर भेजा गया है। जांचोपरांत कटान अवैध पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close