उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

नकली शराब सहित दो धरे गए, अन्य की तलाश जारी, अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

नकली शराब सहित दो धरे गए, अन्य की तलाश जारी
सकरन/सीतापुर। पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसी दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शराब व उपकरणों सहित जेल भेजा गया। थाना क्षेत्र सदरपुर के अंतर्गत भरत प्रसाद निवासी जहांगीराबाद व सतीश कुमार शर्मा निवासी नीबाडेहरा को नकली शराब को सीसी में भरकर नया ढक्कन व बारकोड का प्रयोग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम, अवैध शराब निष्कर्षण, चोरी की सम्पत्ति व धोखाधड़ी करने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही गई है।

आरोपियों के पास से बीस लीटर अथाईल अल्कोहल, पन्द्रह लीटर देशी शराब, आठ पौव्वा बंटी बबली, चौदह पौव्वा मिस रंगीली, करीब दो सैकड़ा मिस रंगीली ढक्कन रहित खाली शीशी, करीब दो सैकड़ा विंडीज़ ढक्कन रहित खाली शीशी, अड़सठ बंटी बबली खाली शीशी, सत्तावन जोशीला ब्रांड खाली शीशी, पैकिंग गत्ते, नकली बार कोड, सूजा, सिरिंज, ढक्कन व कैरामिल कलर सहित बरामद किया है। दोनों आरोपियों को थानाध्यक्ष सदरपुर अजय कुमार रावत, उप निरीक्षक ऋषभ यादव, आरक्षी विवेक कुमार व आबकारी क्षेत्र बिसवां आबकारी निरीक्षक अजय कुमार गौड़ व आबकारी सिपाही मो. आलम ने जहांगीराबाद से बजेहरा रोड स्थित शराब की दुकान के पास बने मकान के कमरे से गिरफ्तार कर जेल भेजने की है।

अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बिसवां/सीतापुर। चुनाव में खपाने के लिए बनाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब व बनाने के उपकरण बरामद करते हुए सदरपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उक्त बनाई गई शराब सरकारी ठेके से बिक्री की जाती थी। पुलिस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सदरपुर अजय रावत, एसआई ऋषभ यादव, आबकारी इंस्पेक्टर बिसवां अजय कुमार गौड़ के साथ बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर जहांगीराबाद कस्बे से बजेहरा जाने वाले मार्ग पर स्थित सरकारी शराब ठेके के पड़ोस स्थित एक कमरे में छापा मार दिया।

कमरे में पुलिस ने 20 लीटर एथाइल अल्कोहल, एक पानी के कैम्पर में 15 लीटर अवैध शराब, 14 पौव्वा मिस रंगीली देशी शराब, 196 मिस रंगीली रैपर लगी खाली शीशी व ढक्कन, 168 खाली शीशी मय ढक्कन, विंडीज ब्रांड, 68 खाली शीशी बंटी-बबली ब्रांड, 57 खाली शीशी मय ढक्कन जोशीला ब्रांड, 14 पैंकिंग गत्ते, 182 नकली बार कोड, तीन सूजा, दो सिरिंज, 43 हरा ढक्कन, 29 काला ढक्कन, तीन सौ एमएल कैरामिल कलर बरामद करते हुए नकली शराब बना रहे भरत प्रसाद सोनी पुत्र पुत्तन लाल निवासी जहांगीराबाद, सतीश कुमार शर्मा पुत्र श्रीकांत निवासी नीबा डेहरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close