ट्रेन की चपेट में आने से दायां घुटना व पैर कटे , पुलिस ने भेजा सी एच सी , मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दायां घुटना व पैर कटे , पुलिस ने भेजा सी एच सी , मौत
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ ।लखनऊ कानपुर रेल खंड की रेलवे स्टेशन हरौनी के समीप सहिजनपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक उन्नीस वर्षीय युवक का दायां घुटना और पैर कट कर गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सरोजनीनगर के सी एच सी अस्पताल ले जाया गया।जहां पर उसने अपनी दम तोड दी ।
थाना काकोरी के बेहटा निवासी स्वर्गीय मंशा राम का पुत्र उमेश उम्र करीब उन्नीस वर्ष जो बंथरा के सहिजन पुर गांव निवासी बहनोई शिमरन पुत्र बुधई अपनी बहन के घर पर रहता था ।करीब ग्यारह बजे दोपहर उमेश संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसका दायां घुटना और पैर कट गए।ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।जहा पर उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम किए भेज दिया।




