दौड़ कर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना युवक को पड़ा भारी

दौड़ कर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना युवक को पड़ा भारी
ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में मौत
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ ।लखनऊ ,कानपुर रेल खंड की रेलवे स्टेशन हरौनी पर दौड़ कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा व्यक्ति मॉल गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में सरोजनीनगर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां पर उसकी हालत नाजुक होते देख उसे राजधानी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
जनपद कुशीनगर के थाना कुबेरिस्तान के भाटोलिया गांव निवासी बलराम प्रजापति का पुत्र मंगल प्रजापति बंथरा इलाके के लखनऊ कानपुर रेल खंड के रेलवे स्टेशन हरौनी के पास ट्रेन पर दौड़ कर चढ़ने का प्रयास करते समय एक मॉल गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे पुलिस की मदद से सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
जहां पर बलराम प्रजापति की स्थिति ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे राजधानी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक ब्याक्तिक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।




