चोरी की नीयत से घर मे घुसे चोरों को घर के मालिक की सजगता से भागना पड़ा खाली हांथ

चोरों से भिड़ने के दौरान घायल हुए सौम्य को पुलिस उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा के अम्बेडकर नगर गांव में बेखौफ चोरों ने बीती रात एक घर मे घुसकर चोरी करने का प्रयास किया पर घर के मालिक की सजगता से चोर वारदात को अंजाम नही दे सके और भाग निकले। अम्बेडकर नगर गांव निवासी सौम्य कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 1.30 बजे वह घर के कमरे में परिवार तथा बच्चो के साथ सोया हुआ था तभी चोरी करने के इरादे से बाऊँड्री लाँघकर उसके घर में कुछ चोर घुस आये।
चोर जैसे ही अन्दर घुसे आवाज सुनकर सौम्य जग गया तभी मुख्य दरवाजे की तरफ से खट पट सुनकर उस दरवाजे की तरफ आया। तभी तीन लोगों ने देशी कटटे की बट्ट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया । जिससे उसके सिर में चोट लग गयी और खून निकलने लगा। सौम्य ने पहले उन लोगों का तमंचा (कट्टा) पकड़ने का प्रयास किया फिर बरामदे में पड़े कमानी राड़ उठाकर दौड़ा, तो वह तीनों तथा बाहर खड़े उनके दो अन्य साथी पूर्व दिशा की ओर गली के रास्ते भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर पड़ोस में रहने वाले वाले बच्चों में से किसी ने 112 डायल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सौम्य को एम्बुलेंस से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।