उत्तर प्रदेशलखनऊ

जाड़ा शुरू होते ही चोरियों का शुरूआत

बिसवां/सीतापुर। सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद कस्बे में जाड़ा शुरू होते ही चोरियों ने दस्तक दे दी है। बीते रविवार को चोरों ने कस्बे के दो घरों में घुसकर तीन मोबाइल फोन सहित लगभग चौदह हजार रुपयों पर हांथ साफ कर दिया वहीं पड़ोस में ही घर के सामने खड़ी बाइक की जगह दूसरी पुरानी बाइक खड़ी कर दूसरी बाइक उठा ले गये। सदरपुर के जहांगीराबाद में रविवार की रात लगभग तीन से चार बजे के बीच चोर अतहर पुत्र अनवर के घर में घुसकर कमरे में रखे दो मोबाइल फोन व लगभग दस हजार रुपयों से अधिक की नगदी उठा ले गये।

इतना ही नहीं चोर पड़ोस के इकबाल पुत्र अफसार के घर में भी घुसे तथा वहां से भी एक मोबाइल फोन उठा ले गये। दोनों जगहों पर जब चोरी हुई उस समय दोनों जगहों पर लोग सोये हुये थे। सुबह जागने पर जानकारी हुई। इन दोनों के घरों के निकट ही रह रहे बाबू पुत्र मोहम्मद हुसैन के घर के सामने मेहमानों की खड़ी बाइक को चोर बदलकर उठा ले गये। चोर मौके पर पुरानी बाइक हीरो संख्या यूपी 34 एसी 0926 खड़ी कर पहले से खड़ी बाइक उठा ले गये। सभी ने सदरपुर थाने में घटना की सूचना दी। सूचना पाकर देबियापुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ यादव ने अपने हमराही दीवान अमरजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की तथा कार्यवाही में जुट गये।

Related Articles

Back to top button
Close