लखनऊ
नकदी समेत चोरों ने पार की दो लाख की संपत्ति

महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर थानाक्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर साठ हजार की नकदी समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर थानाक्षेत्र के गंगेलापुरवा मजरे इनायतपुर निवासी नईम पुत्र भोंदू के घर शनिवार की रात किसी पहर अज्ञात चोरों ने धावा बोल पीछे की दीवार में नकब लगा दी।
चोरों ने यहां से 60 हजार रुपए की नकदी, सोने के गले के दो हार, एक माला, चांदी की चार जोड़ी पायल, बर्तन समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना गृहस्वामी को सुबह जगने पर हुई। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर घटना की सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।




