उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

चैकीदार को बधंक बनाकर चार दुकानों में लाखों की लूटपाट, स्कूल की रसोई का ताला तोड़कर चोरी

पुलिसिंग फेल, चैबीस घंटे में चोरी के बाद बधंक बनाकर लूट की वारदात
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र में फेल पुलिसिंग के चलते चैरो के हौसले बुलंद है। सोमवार रात कई घरों में हुई चोरी का पुलिस खुलासा नही कर पाई थी कि बेखौफ चोरों ने पुलिस चैकी की चंद कदमों की दूरी पर परचून की थोक दुकान पर चैकीदार को बधंक बनाकर लाखों की नकदी समेंत एटीएम कार्ड पर दस्तावेज पार कर दिया। मालूम हो कि सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने क्षेत्र के कोरैया उदयपुर में चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर पार कर दिए थे। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया था। बेखौफ चोरों ने इस चोरी के चैबीस घंटे के काजीकमालपुर चैकी की चंद कदमों की दूरी पर स्थित उमरसा बाजार में अल्लीपुर बंडिया निवासी मोनू दीक्षित पुत्र गुड्डू दीक्षित की परचून की थोक की दुकान है।

उसी के पड़ोस में अनूप दीक्षित पुत्र भानुप्रताप दीक्षित की बीज भंडार की दुकान है। जहां पर बीबीपुर गांव निवासी पदुम रात्रि में चैकीदारी करता है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चैकीदार पदुम को मार पीटकर बंधक बना दिया। जिसके बाद मोनू की परचून की दुकान का शटर तोड़ एक बोरी एक लाख से अधिक की रेजकारी,दो एटीएम कार्ड,दुकान की लिखापढ़ी की डायरी सहित परचून की दुकान का माल लूट लिया। वहीं पड़ोस की अनूप की दुकान का भी शटर तोड़ उसमे रखी नगदी समेत करीब 20 हजार का माल लूटकर फरार हो गए। काफी देर बाद बंधक बने चैकीदार ने यह सूचना दुकान मालिक को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस पीडितों को सिर्फ आश्वासन देकर चोरी की घटनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दे रही है। अब देखना है कि क्षेत्र में हो रहीं ताबडतोड चोरियों पर पुलिस कैसे लगाम लगाती है।

स्कूल की रसोई का ताला तोड़कर चोरी
बिसवां/सीतापुर। रेउसा थाना अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट गोधनी सरैंय्या में बीती रात को रात अज्ञात चोरों ने चैनल व किचन का ताला तोडकर उसमें रखा गैस सिलेंडर व भट्ठी सहित खाद्यान्न सामग्री व तेल मसाला चोरी कर ले गए। सुबह ग्राम प्रधान ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को फोन द्वारा सूचना दी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रभाकर पाल ने रेउसा पुलिस को लिखित रूप से चोरी की सूचना देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

रविवार, सोमवार की देर रात अज्ञात बेखौफ चोरों ने बिसवां विकास खण्ड एवं रेउसा थाना अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट गोधनी सरैंय्या के चैनल का ताला तोड कर अन्दर घुस गये तथा रसोईघर का ताला तोडकर उसमें रखा गैस सिलेंडर, भट्ठी,सवा कुन्तल चावल, 48 किलो आटा, एक पीपा पन्द्रह किलो वजन सरसों का तेल सहित हल्दी, धनिया,मिरचा पाउडर व अन्य मसाले उठा ले गये। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रभाकर पाल ने रेउसा थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इस विद्यालय में चोरी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close