उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को घर वालों ने पड़कर की धुनाई
घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को घर वालों ने पड़कर की धुनाई
समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर में सोमवार रात मकान में चोरी करने घुसे एक युवक को घर के लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा। बाद में उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा निवासी धर्मेंद्र राय के मुताबिक सोमवार रात करीब 10:30 बजे अचानक एक युवक उनके घर में चोरी करने घुस गया।
आहट पाकर देखा तो वह गैस सिलेंडर उठाकर ले जा रहा था। तभी उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इस बीच उससे हाथापाई भी हुई। बाद में कई लोग इकट्ठा हो गए और उसकी धुनाई कर दी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यहीं के अवध विहार कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद के पास किराए के मकान में रहने वाला शादाब बताया। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।




