सिंचाई विभाग के अफसरों और तहसील प्रशासन की सांठगांठ से खेला गया पूरा खेल

समग्र चेतना/अक्षत सिंह
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के रामदासपुर ग्रामसभा दबंग प्रापर्टी डीलरों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खुले संरक्षण में सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग तक कर डाली है।जब पत्रकार ने मामले को उठाया तो प्रापर्टी डीलर ने पत्रकार को ही धमकाना शुरू कर दिया है। बंथरा पुलिस सब जानकर भी अनजान बनी हुई है यह हालत तब हैं जबकि स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी जमीनों व नहर विभाग की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं।
सरोजनीनगर तहसील के ग्राम रामदासपुर गाँव से निकली लखनऊ मोहान रोजवहा नहर से चक गाँव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बने कोलाबे को ही प्रापर्टी डीलरों ने पाट डाला और प्लाटिंग तक कर डाली जबकि इसकी जानकारी नहर विभाग खंड द्वितीय के एसडीओ व अधिशासी अभियंता को भी है लेकिन उसके बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने की वजाय हाथ पर हांथ धरे बैठे है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा खेल सिंचाई विभाग में बैठे अधिकारियों के पूरे संरक्षण में खेला गया है इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को भी है लेकिन रुपयों की इस बंदरबांट में सभी की सांठगांठ है और जब मीडिया इस घोटाले को उठा रही है तो दबंग प्रापर्टी डीलर उसे धमका रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अभियंता नहर विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यवाही होगी और कोलाबे को प्रापर्टी डीलरों से मुक्त करवाया जायेगा




