उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बिजली विभाग की दबंगई पर सख्त हुआ नियामक आयोग

एमडी मध्यांचल को दिए कार्यवाही के निर्देश

किसान का जबरन विद्युत कनेक्शन काटने और मुकदमा दर्ज कराए जाने का मामला

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ। बंथरा इलाके के गढ़ी चुनौटी गांव में दबंग एसडीओ द्वारा जबरन किसान के नलकूप की बिजली काटे जाने व उसके पत्रकार पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की शिकायत पर विद्युत नियामक आयोग ने एमडी मध्यांचल को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है जिस पर एमडी ने अधिशासी अभियंता को जांच करने के आदेश दिए हैं।

गढ़ी चुनौटी गांव में बिजली विभाग ने गत 25 मई को सत्यवान सिंह के घर छापामारी की और उनके बेटे अजीत सिंह के खिलाफ मीटर गायब कर बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखा दी। अजीत सिंह का कहना है कि उनके घर बिजली का कनेक्शन उनके बाबा सहदेव सिंह के नाम है जो कि 1987 में हुआ था। उनका कहना है कि विभाग द्वारा उनके घर कभी मीटर लगाया ही नहीं गया जबकि उनके पिता सत्यवान सिंह ने मीटर लगाने के लिए कई बार बिजली अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं । अजीत बताते हैं कि उनके घर कनेक्शन है बिल भी लगातार जमा हो रहा है। छापेमारी करने आए अधिकारी बिल गायब करने की बात फर्जी बोल रहे हैं।

अजीत का कहना है कि जब विभाग ने मीटर लगाया ही नहीं तो मीटर गायब कर बिजली चोरी की रिपोर्ट कैसे लिखा दी गई। उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारी से भी इसकी शिकायत की है। अजीत ने मीटर कब लगाया गया इसकी जानकारी भी विभाग से मांगी है। यही नहीं अजीत का यह भी कहना है कि उनके नाम तो बिजली कनेक्शन भी नहीं है तो फिर विभाग ने उनके नाम एफआईआर कैसे करा दी। उन्होंने उच्चाधिकारियों से इसकी भी शिकायत की है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण संज्ञान में आया है दिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close