एलपीएस के नन्हे मुन्नों ने बिखेरा प्रतिभाओं का रंग

चित्र परिचय-कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।
सीतापुर। शहर के नवीन चौक स्थित एलपीएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अभिभावक उन्मुखीकरण एवं कक्षा प्रस्तुतीकरण पैटर्न का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्री प्राइमरी व प्राइमरी की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के बहुमुखी विकास में शिक्षक अभिभावक सहयोग की महानता पर जोर देता है। अभिभावकों को बच्चों की क्षमता को जानने व उनके दैनिक क्रियाकलापों पर नजर बनाए रखने एवं शिक्षक के साथ वार्तालाप करके बच्चे की समस्याओं का समाधान खोजने की संदर्भ में अभिभावकों को जागरूक किया गया है।
बच्चों के द्वारा नृत्य नाटक गीत एवं अभिनय आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का कुशलतापूर्वक सुंदर व आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में पेरेंटिंग एक कठिन कार्य है। नौकरी करने वाले माता-पिता के लिए एक चुनौती है किंतु बच्चे की शारीरिक मानसिक व शैक्षिक विकास को सुचारू रूप से संभव बनाने हेतु यह चुनौती विद्यालय व परिवार के सहयोग के द्वारा पूरी करनी है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक गण छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।




