उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

थाना दिवस में प्राप्त हुई चार शिकायतें, दो का हुआ निस्तारण

सकरन/सीतापुर। थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 4 शिकायतें मिली जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शनिवार को एसडीएम पीएल मौर्य व थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनी। सकरन सीतापुर थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतें मिली, जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

शनिवार को एसडीएम पीएल मौर्य व थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनीं। एसडीएम ने बताया कि थाना दिवस में राजस्व संबंधित चार शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। वहीं शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी गयी है। उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी के अलावा राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे।

मनीष वाटिका का किया निरीक्षण
सकरन थाना सकरन में एसडीएम पीएल मौर्य ने मनीष वाटिका का निरीक्षण किया पूर्व में थानाध्यक्ष मनीष सिंह की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने शोक सभा में आयोजित एडीशनल एसपी ने मनीष वाटिका बनाने का निर्णय लिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close