एसडीएम के नोटिस से तालाब पर कब्जा किए लोगों में मचा हड़कंप

एसडीएम के नोटिस से तालाब पर कब्जा किए लोगों में मचा हड़कंप
बचाव में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा सीएम व पीएम से करूंगा बात
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गढ़ी चुनौती में प्राचीन चांदे बाबा का 147 बीघे तालाब को कब्जा मुक्त करने के लिए सभी को नोटिस एसडीएम सरोजनीनगर ने दी है।
एसडीएम ने सभी को बगैर मुवाजा के साथ 15 दिन के अन्दर खाली करने का आदेश जारी किया है।
गढ़ी चुनौटी निवासी समाजसेवी मोहित सिंह ने बताया यह तालाब चांदे बाबा के नाम से प्रसिद्ध है और चांदे बाबा का मंदिर भी बना हुआ है। इस तालाब पर लगभग 167 ग्रामीणों ने अपना मकान बनवा रखा है जो काफी वर्षों से रह रहे हैं जिसका क्षेत्रफल लगभग 12 बीघा का है। मोहित सिंह ने बताया जिसमें से लगभग 60 लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी मिला और उन्होंने भी अपना आशियाना बनाया। बिजली विभाग ने लाइट की व्यवस्था दी पीडब्ल्यूडी ने रोड बनवाई और ग्राम प्रधान द्वारा नाली आरसीसी रोड का भी निर्माण कराया गया तो फिर इसके जिम्मेदार भी विभाग की ही होनी चाहिए।
अब अगर इन लोगों के मकान गिराए जाएंगे वह भी बगैर मुआजे के तो यह लोग आखिर कहां जाएंगे और कैसे रहेंगे या अपने आप में एक बड़ा सवाल है। समाजसेवी मोहित सिंह ग्रामीणों के पक्ष में उतरे वही इस मामले की सूचना जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर को मिली तो वह भी गढ़ी चुनौती गांव पहुंचे और उन्होंने उप जिला अधिकारी से कहा कि अभी किसी का भी घर नहीं गिरेगा मैं इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बात करूंगा ताकि समस्या का समाधान निकाल सके और किसी भी ग्रामीण का आशियाना न उजड़े।




