स्वतंत्र पत्रकार एकता कल्याण समिति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। जनपद सीतापुर में आज स्वतन्त्र पत्रकार एकता कल्याण समिति (अवध प्रान्त) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी शुक्ला की अगुवाई में एसपी घुले सुशील को पत्रकारों के ऊपर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन उनके कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में आकर पत्रकरो ने ज्ञापन सौंपा।
एसपी घुले सुशील चन्द्रभान को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिले मे पत्रकरो का पुलिस द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है।जिसके क्रम मे बिसवां कोतवाली में तैनात कोतवाल राजीव सिंह व एसआई शशांक पाण्डेय के द्वारा पहले छेडछाड व उसके बाद विवेचना में रेप व पाक्सो एक्ट में पत्रकार मनोज तिवारी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके कारण मनोज तिवारी को जेल जाना पड़ गया।
वहीँ लहरपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल राजीव सिंह ने पत्रकार अभिनव त्रिवेदी व देशप्रीत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया उसी में अब पत्रकार शिवम अवस्थी का नाम भी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है।
इसके अलावा अटरिया थाना में तैनात थानाध्यक्ष ने एक मामले में पत्रकार धर्मेन्द्र व उनके परिजनो पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है व दूसरा मामला पत्रकार सनी बेग का है उन पर भी रेप का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इतना ही नही जनपद के थाना कमलापुर में 21/8/22 को महिला पत्रकार खुशबू राज व विमल सिंह को लकड़ी कटान में कवरेज को लेकर एसआई शिव बहादुर सिंह ने अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां दी और लगभग 4 घंटे तक थाने में रोके रखा अन्य पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया।ज्ञापन में कहा गया हैं कि
यह तो उदाहरण मात्र पत्रकार उत्पीडन के मामले है। जनपद सीतापुर में पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है तथा पुलिस विभाग के द्वारा इतना अपमानित किया जा रहा है।इसलिए इन सभी मामलो को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर स्वतन्त्र पत्रकार एकता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी शुक्ला,राष्ट्रीय महासचिव अवधेश कुमार सिंह,मनोज वैश्य,रामगोपाल,अनुज शुक्ला,ममता तिवारी,निर्दोष तिवारी,हिमान्शु शुक्ला,धर्मेन्द्र,शिवम अवस्थी,मो॰ रेहान,असलम अंसारी,देशप्रीत,अभिनव त्रिवेदी,वसीम बेग,करन भार्गव,शाहरुख सलमानी,विमल सिंह,नरेन्द्र,ओमकार वर्मा,खूशबू राज,सुनीता गौतम सहित सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।



