श्रवण यात्रा के तहत रवाना हुआ पिपरसंड गांव से दो बसों का दूसरा जत्था

सरोजनीनगर के बीजेपी विधायक द्वारा बुर्जुगों के लिए किया जा रहा यह सरहनीय कार्य
राहुल तिवारी
लखनऊ। हर माह बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए सरोजनीनगर बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा चलाई जा रही श्रवण यात्रा के तहत गुरुवार को पिपरसंड गांव से दो बसों का दूसरा जत्था रवाना हुआ।
सरोजनीनगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में हर माह बुजुर्ग महिलाओं पुरूषों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए चलाई जा रही श्रवण यात्रा ” अयोध्या दर्शन यात्रा के तहत गुरूवार को सरोजनीनगर के पिपरसंड गाँव से किसान नेता व रिटायर्ड इंजीनियर शिव कुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में लगभग 111 बुजुर्ग माताओं व बुजुर्ग लोगों को अयोध्या में श्री राम मंदिर व हनुमानगढ़ी के दर्शन कराने के लिए गांव से दो बसों को रवाना किया गया। बसों के साथ शिव कुमार सिंह चौहान व विधायक की टीम भी मौजूद थी। बताते चले श्रवण यात्रा अयोध्या दर्शन जो विधायक द्वारा चलाई जा रही हर माह सरोजनीनगर के प्रत्येक गाँव से बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवायेगी। पिपरसंड गाँव से आज दूसरा जत्था रवाना हुआ है पहला जत्था सरोजनीनगर के जैतीखेड़ा गाँव से बुजुर्गों को यात्रा करवा चुका है।




