आजमगढ़: अनुपस्थित चल रहे 6 आरक्षी निलंबित, CM योगी के आगमन के दौरान भी थे नदारद, एसपी ने की कार्रवाई

आजमगढ़: अनुपस्थित चल रहे 6 आरक्षी निलंबित, CM योगी के आगमन के दौरान भी थे नदारद, एसपी ने की कार्रवाई –
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बीते 3 मई को जनपद में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। निकाय चुनाव के तहत 11 मई को जिले में मतदान व उसके बाद मतगणना भी होना है। वहीं जनपद के विभिन्न थानों पर तैनात आधा दर्जन कांस्टेबल बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित चल रहे हैं। अनाधिकृत रुप में ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे पुलिस कर्मियों पर एसपी अनुराग आर्य ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री के जनपद अगमन के दौरान भी उक्त पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। जिस पर एसपी ने छहों आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।
बार-बार की नोटिस के बाद भी इनके द्वारा कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा था। इसमें पवई थाना के दो, मुबारकपुर, रौनापार, मेंहनगर व सरायमीर के एक- एक आरक्षी शामिल है। उन्होंने बताया कि निलंबित किए गए आरक्षियों में अभिषेक कुमार पांडेय, सुनील कुमार निर्मल थाना पवई, विशाल मल्ल थाना पवई, कीर्ति कुमार सिंह थाना रौनापार, सूर्यकांत यादव थाना मेंहनगर व दिनेश कुमार सिंह थाना सरायमीर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।




